Home गोपालगंज सारण प्रखंड के राजद छात्र अध्यक्ष की गोली मार हत्या, पुलिस ने...

सारण प्रखंड के राजद छात्र अध्यक्ष की गोली मार हत्या, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

Bihar: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजघाट गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने सारण प्रखंड के छात्र राज्य अध्यक्ष की गोली मार हत्या कर दी, बाइक सवार बदमाशों ने साइलेंट पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार राम इकबाल यादव सारण प्रखंड के छात्र राजद इकाई के अध्यक्ष थे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी थे, 12 मई की रात बाइक से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे जब वह घर के पास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और आनन-फानन में राजद नेता को हथुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि राजद नेता को 3 गोलियां लगी है पुलिस हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश और पुरानी दुश्मनी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है, राजद नेता ने पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य माधुरी यादव के लिए कैंपेन किया था इसके अलावा पहले से ही पड़ोसियों से उनका विवाद चल रहा था हत्या के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

हत्या की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किए वहीं एसपी आनंद कुमार ने बताया कि राम इकबाल यादव की हत्या में जांच और कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया गया है एसआईटी तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे।

Exit mobile version