Bihar: नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एक शराबी पति ने बेटा नहीं होने पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, दंपति की 4 वर्षीय बच्ची ने वारदात की पूरी जानकारी दी बच्ची ने बताया कि पापा ने मम्मी को मार डाला, मृतका की पहचान कौशल यादव की पत्नी प्रियंका देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार आरोपी पति बेरोजगार था मृत महिला के पैसों से ही वह शराब पीता था महिला अपने मायके से पैसे लाती थी उसी से ही घर का खर्च चलता था दंपति की दो बेटियां हैं बेटा नहीं होने के लिए भी आरोपी पति हमेशा अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराता और प्रताड़ित करता था।
घटना के दिन बीती रात आरोपी पति शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा दरअसल मृतका के भाई की शादी थी और आरोपी पति को मोटी रकम अपने ससुराल से चाहिए थी, शादी के बाद से ही आरोपी पति महिला के साथ मायके रुपये लाने को लेकर मारपीट करता था बीती रात जब मारपीट की वजह से महिला की मौत हो गई तो पति के द्वारा ससुराल फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी गई और वहां से फरार हो गया।
मृतका के पिता बेलछी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी उपेंद्र यादव ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी कौशल यादव से हुई थी, शुरुआत में तो कुछ दिन ठीक-ठाक रहा उसके बाद दमाद के द्वारा पैसे को लेकर अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी, इस बीच उनकी पुत्री ने दो बेटियों को जन्म दिया जिसके बाद बेटा नहीं होने का ताना दिया जाने लगा, 12 मई को बेटे की शादी है पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था वही दमाद ने पैसे को लेकर उनकी इकलौती बेटी को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।