Home रामगढ़ रहारी के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

रहारी के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

रोते बिलखते परिजन

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की शाम रहारी देवहलियां नहर मार्ग पर ईट लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक क्षेत्र के सोनहन थाना के पोखरा गांव बरंजय बिंद, पिता सोहन बिंद बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

Under Ramgarh police station area of Kaimur district, the driver died on the spot due to overturning of a brick-laden tractor on Rahari Deohliyan canal road on Friday evening, Baranjay Bind, father of Sohan Bind, Pokhara village of Sonhan police station of the deceased area.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक बरंजय अपना ट्रैक्टर लेकर रामगढ़ की मंडी से ईंट लेकर सोनहन मंडी में ईट की बिक्री करता था, देवहलियां इलाके के एक ईंट भट्ठा से ईंट ट्रैक्टर पर लोडकर रहारी वाले नहर मार्ग के रास्ते सोनहन जा रहा था, जैसे ही ट्रैक्टर रहरी नहर पुलिया से आगे बढ़ा सामने से आ रहे ट्रैक्टर से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर किनारे गड्ढे में पलट गया।

As soon as the information of the incident was received, the police reached the spot and took possession of the body and sent it for post-mortem, according to the information, tractor driver Baranjay Bind used to take bricks from the Mandi of Ramgarh and sell bricks in Sonhan Mandi, a resident of Devhalian area. Loading bricks from the brick kiln on the tractor was going to Sonhan via the Rahari canal road, as soon as the tractor moved forward from the Rahari canal culvert, while taking the side from the tractor coming from the front, it overturned in the pit on the side.

जिस वजह से इंजन का पिछला टायर चालक के शरीर पर चढ़ गया घटना के सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के इंजन को हटाया लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी, घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Due to which the rear tire of the engine climbed on the driver’s body, as soon as the information about the incident was received, the people around reached the spot and removed the engine of the tractor, but by then the driver had died, after the incident, the family members were in a bad condition. Is.

Exit mobile version