Home पूर्वी चम्पारण रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में चाइनीज...

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में चाइनीज सेब जब्त

चायनीज सेब जब्त

Bihar: पूर्वी चम्पारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में सत्याग्रह एक्सप्रेस के प्राइवेट पार्सल में रखे हुए चाइनीज सेबों को जब्त किया गया है, कस्टम को गुप्त सूचना मिली थी कि रात में नेपाल से तस्करी कर चाइनीज सेब रक्सौल लाया गया है, विभिन्न ट्रेनों में देश के दूसरे हिस्सों में से भेजा जाएगा इसी दौरान आरपीएफ के सहयोग से कस्टम ने छापेमारी शुरू की, इस दौरान सत्याग्रह ट्रेन के प्राइवेट पार्सल बोगी से 118 कार्टन चाइनीज सेब बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रक्सौल रेलवे स्टेशन

In a joint action of RPF and Customs at Raxaul railway station in East Champaran, Chinese apples kept in private parcels of Satyagraha Express have been confiscated, customs had received secret information that Chinese apples were smuggled from Nepal at night to Raxaul, In various trains to be sent from other parts of the country, customs started raids with the help of RPF, during which 118 cartons of Chinese apples have been recovered from the private parcel bogie of Satyagraha train.

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि नेपाल में चाइनीज सेब काफी सस्ते दाम नेपाली सौ रुपए किलो मिलता है, उसे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में 200 से 250 रूपए किलो बेचा जाता है, इसी वजह से अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल बॉर्डर पर रक्सौल के विभिन्न जगह पर रखा जाता है इस दौरान जैसे ट्रेन जाने वाली होती है तो तस्कर प्राइवेट पार्सल में भरकर अन्य क्षेत्रों में भेज देते हैं इस तरह के सिंडिकेट काम करते हैं, छापेमारी की टीम में कस्टम प्रवक्ता इंस्पेक्टर देवेश कुमार, रितेश कुमार आदि मौजूद थे।

In this regard, the RPF Inspector said that Chinese apples in Nepal are available at a very cheap price, Nepalese hundred rupees per kg, they are sold in different areas in India for 200 to 250 rupees, that is why taking advantage of the darkness, there are various areas of Raxaul on the Nepal border. It is kept at the place, during this time as the train is about to leave, smugglers fill it in private parcels and send it to other areas, such syndicates work, custom spokesperson Inspector Devesh Kumar, Ritesh Kumar etc. were present in the raiding team.

Exit mobile version