Home रामगढ़ अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन 15 यात्री जख्मी

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन 15 यात्री जख्मी

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसोड़ा कलानी पथ पर बगाढ़ी गांव से पहले नहर पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गई जिस पर सवार 15 लोग जख्मी हो गए, जिसमें यूपी के देवैथा गांव के 13 व रामगढ़ के सिसौड़ा गांव के 2 लोग शामिल है, सभी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और वे सभीगाड़ी पर सवार होकर गुप्ता धाम जा रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अस्पताल में इलाजरत घायल

घटना सोमवार के दिन 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है, घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पहुंचे और जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जिसमें रामगढ़ थाना के सिसोड़ा गांव के स्वर्गीय संजय बिंद के पुत्र प्रिंस कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है जबकि इनके छोटे पुत्र गोलू कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

इन सभी के अलावा घायलों में देवैथा गांव के 13 लोग जख्मी है जिसमें सोनू बिंद, सोनू की पत्नी उर्मिला देवी, सोनू का पुत्र सुंदरम कुमार, अवधेश बिंद की पत्नी दुखनी देवी, अभिमन बिंद की पत्नी अनीता देवी, अभिमन की बिंद की पुत्री रानी कुमारी, रामाशंकर बिंद का पुत्र त्रिलोचन बिंद, गोरख बिंद की पत्नी गुड़िया देवी, राजकुमार चौधरी का पुत्र शांतिदेव, संतोष बिंद का पुत्र पवन कुमार, रामलखन बिंद, रामलखन की पत्नी कंचन देवी, रामलखन का पुत्र अंश कुमार शामिल हैं इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप वाहन मवेशी व माल ढोने वाली गाड़ी है, पुलिस ने पीकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है, जिसपर ये सभी लोग भिन्न-भिन्न जगहों से सवार होकर चेनारी गुप्ता धाम के लिए जा रहे थे, उक्त गाड़ी पर अभी नावानगर से भी कुछ लोग सवार होने वाले थे लेकिन गाड़ी 4 किलोमीटर पहले ही पलट गई।

Exit mobile version