Home पूर्वी चम्पारण कस्टम अधिकारी बनकर पटना प्रॉपर्टी डीलर से लूटे 30 लाख

कस्टम अधिकारी बनकर पटना प्रॉपर्टी डीलर से लूटे 30 लाख

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के जिला मुख्यालय मोतिहारी बंजरिया पंडाल चौक के पास रविवार की सुबह बस से सफर कर रहे हैं, पटना प्रॉपर्टी डीलर से कस्टम अधिकारी बनने के लिए हालांकि पुलिस इसे ठग का मामला बता रही है सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सदस्य समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बंजरिया

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

बताय जा रहा है की व्यवसायी राजधानी पटना के राजेंद्रनगर स्टेडियम रामपुर रोड तपोवन कालोनी निवासी प्रापर्टी डीलर पवन गुप्ता है, शनिवार की रात में पटना से 9:30 बजे सपना बस से रक्सौल के लिए चले थे रविवार को करीब 2:30 बजे बस बंजरिया पंडाल हनुमान मंदिर के पास रुकी, इसी दौरान बस के कंडक्टर समेत दो अन्य लोग बस में घुसे व पवन को जगाया, पवन बस के स्लीपर में सो रहे थे, उन्हें बस से बाहर लाकर कस्टम अधिकारी बताते हुए बैग में रखा रुपया लेकर मुख्य मार्ग से निकले बाजार समिति के पास मारपीट कर व्यवसायी को छोड़ दिया और रुपये लेकर भाग निकले।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]

इसके बाद प्रापर्टी डीलर ने जानपुल चौक पर खड़ी गश्त टीम के पुलिस अधिकारी को सूचना दी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च पथ से लेकर छतौनी तक छापेमारी की, इस दौरान बंजरिया के एक पंचायत समिति सदस्य के अलावे एक अन्य को हिरासत में लिया गया और रविवार की सुबह बस के चालक व कंडक्टर को भी हिरासत में लिया गया, सभी से पूछताछ चल रही है, मामले के पर्दाफाश में सदर डीएसपी, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्वमोहन चौधरी व बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, तकनीकी सेल के अखिलेश मिश्र हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

Exit mobile version