Home बिहार मौसम विभाग ने बारिश और गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट 13...

मौसम विभाग ने बारिश और गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट 13 जून तक बिहार में हो सकती है मानसून के एंट्री

ns news

Bihar: मौसम विभाग ने बारिश और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है उत्तर बिहार के तराई वाले जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि बाकी इलाके में गर्मी मुसीबत बनी है, राज्य का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है अगले दो दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ने का पूर्वानुमान है, ऐसे में सेहत पर भी मौसम का प्रभाव पड़ सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बिहार में 24 घंटे में 44.3 एमएम बारिश हुई है इस दौरान 11 जिलों में बारिश अधिक हुई जबकि किशनगंज में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है, मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि इस बार मानसून को लेकर जो स्थिति बन रही है इससे साफ है कि इस बार बारिश पूरी तरह से सामान्य होगी, बिहार में मानसून भी 13 से 15 जून के बीच अपने समय से आ जाएगा।

साल 2021 में बिहार में 13 जून को यास तूफान के कारण बिहार में जमकर बारिश हुई थी अब तक का पूर्वानुमान बिहार में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का है, इस पर मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि बारिश का डिपार्चर 99% होगा जो सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकता है, अगले 24 घंटे में उत्तर बिहार के तराई से जुड़े जिले और दक्षिण-पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान है 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान जताया गया है।

शनिवार से ही चल रही तेज हवाओं से गर्मी में थोड़ी राहत है राज्य के पूर्वी हवा का प्रभाव काफी तेज है इस कारण इसका असर पटना में भी दिखाई दे रहा है तेज हवा के कारण सुबह धूप के बाद भी गर्मी के प्रभाव अधिक नहीं है, मौसम विभाग का कहना है कि दिन में हवा की गति कम होने के साथ ही गर्मी का प्रभाव दिखाई देने लगेगा, मौसम विभाग ने सेहत को लेकर लोगों को अलर्ट किया है मौसम सेहत के लिए खतरा बताया जा रहा है कड़ी धूप के बीच होने वाली बारिश से लोग बीमार हो सकते हैं बच्चों के साथ बीमार और बुजुर्गो को भी सावधान किया गया है।

Exit mobile version