Home बिहार मौसम विभाग ने कहा राज्य में 17 जून के बाद सक्रिय होगा...

मौसम विभाग ने कहा राज्य में 17 जून के बाद सक्रिय होगा मानसून, सामान्य से अधिक बारिश के पूर्वानुमान

ns news

Bihar: बिहार में गर्मी से राहत के लिए लोगों को बारिश का इंतजार है मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून 17 जून के बाद सक्रिय होगा इस बीच प्रचंड गर्मी से राहत नहीं होगी राज्य के सभी 38 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश के पूर्व अनुमान है मानसून की वापसी 5 अक्टूबर को होने तक बारिश से बड़ी राहत मिल जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मौसम विभाग के अनुसार 21 साल के दौरान सात बार समय से पहले और एक बार समय पर और 13 साल समय के बाद बिहार में मानसून की एंट्री हुई है झारखंड में मॉनसून के एंट्री साहिबगंज से हुई है इसके बाद बिहार में 24 घंटे के अंदर अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल से होते हुए एंट्री हो गई, मानसून से प्रभावित जिलों में अभी ऐसी बारिश नहीं हो रही है जिससे मानसून का एहसास हो 24 से 36 घंटे में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है।

वही 16 जून को पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और 17 जून को गया, औरंगाबाद, सारण सहित अन्य हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा इसके बाद पूरे राज्य में बारिश होगी, मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं होने कारण नमी है, अब 17 जून तक ही पूरा राज्य मानसून से प्रभावित होगा बारिश का दायरा बढ़ने के साथ ही गर्मी से राहत मिली भी शुरू हो जाएगी।

सोमवार को राज्य में मानसून आ गया लेकिन मंगलवार को सुबह से ही पटना सहित दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गर्मी प्रचंड रही, 24 घंटे तक पटना में आसमान पर हल्के बादल छाए रहने के पूर्वानुमान है, इस कारण गर्मी से राहत नहीं होगी और पटना सहित 19 दिनों में उमस भरी गर्मी पड़ने वाली है, बिहार में एक तरफ मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश का सिस्टम धीरे धीरे सक्रिय हो रहा है, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है वही पछुआ और दक्षिण-पछुआ हवाओं के प्रभाव से दक्षिण पश्चिम स्थित बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, में लू की स्थिति बनी रहेगी जबकि अररिया किशनगंज पूर्णिया और सुपौल में बारिश के साथ बादल का पूर्वानुमान है।

Exit mobile version