Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौसम विभाग के अनुसार 21 साल के दौरान सात बार समय से पहले और एक बार समय पर और 13 साल समय के बाद बिहार में मानसून की एंट्री हुई है झारखंड में मॉनसून के एंट्री साहिबगंज से हुई है इसके बाद बिहार में 24 घंटे के अंदर अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल से होते हुए एंट्री हो गई, मानसून से प्रभावित जिलों में अभी ऐसी बारिश नहीं हो रही है जिससे मानसून का एहसास हो 24 से 36 घंटे में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है।
वही 16 जून को पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और 17 जून को गया, औरंगाबाद, सारण सहित अन्य हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा इसके बाद पूरे राज्य में बारिश होगी, मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं होने कारण नमी है, अब 17 जून तक ही पूरा राज्य मानसून से प्रभावित होगा बारिश का दायरा बढ़ने के साथ ही गर्मी से राहत मिली भी शुरू हो जाएगी।
सोमवार को राज्य में मानसून आ गया लेकिन मंगलवार को सुबह से ही पटना सहित दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गर्मी प्रचंड रही, 24 घंटे तक पटना में आसमान पर हल्के बादल छाए रहने के पूर्वानुमान है, इस कारण गर्मी से राहत नहीं होगी और पटना सहित 19 दिनों में उमस भरी गर्मी पड़ने वाली है, बिहार में एक तरफ मानसून की एंट्री के साथ ही बारिश का सिस्टम धीरे धीरे सक्रिय हो रहा है, मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है वही पछुआ और दक्षिण-पछुआ हवाओं के प्रभाव से दक्षिण पश्चिम स्थित बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, में लू की स्थिति बनी रहेगी जबकि अररिया किशनगंज पूर्णिया और सुपौल में बारिश के साथ बादल का पूर्वानुमान है।