Home मोहनिया मोहनिया में तालाब में डूबने से किशोर की मौत

मोहनिया में तालाब में डूबने से किशोर की मौत

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघिनी कला गांव में सोमवार की रात तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई जिसकी पहचान बघिनी कला ग्राम निवासी बालेश्वर मुसहर के पुत्र रितेश मुसहर के रूप में की गई है, जानकारी के अनुसार रितेश सोमवार की शाम गांव के करीब 1 किलोमीटर दूर तालाब में मछली मारने गया था इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया, रात को जब घर नहीं पहुंचा तो स्वजन के द्वारा काफी खोजबीन की गई जब तालाब के समीप गए तो देखा कि तालाब के किनारे कपड़ा रखा हुआ था इससे अंदेशा हो गया कि वह तालाब में डूब गया है जिसके बाद इसकी सूचना मोहनिया थाना पुलिस को दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि रात होने कारण कोई गोताखोर नहीं मिल सका, 22 घंटे बाद मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली थी कि बघिनि कला ग्राम में एक किशोर तालाब में डूब गया है पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात होने कारण कोई गोताखोर नहीं मिल सका जिसके बाद मंगलवार को गोताखोरों के द्वारा रितेश को शव को बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version