Home मोहनिया मोहनिया में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को दिया...

मोहनिया में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, चोरी करते रंगे हाथ एक को लोगों ने पकड़ा

ns news

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसेरवां गांव में चोरों ने राम गोविंद तिवारी व उमेश चंद्र साह के दुकान का ताला व  किवाड़ उखाड़ कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, इन दोनों जगहों पर चोरी की वारदात से पहले चोर गांव के कई घरों की छतों तक पहुंचे थे लेकिन घात नहीं लगने से इन लोगों का घर सुरक्षित बच गया, चोरों ने पहले उमेश चंद्र साह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया यहां चोरो ने दुकान का 3 ताला तोड़कर दुकान में पड़ा सारा सामान चोरी कर लिया इनके यहां से 50 हजार से अधिक का सामान चोरी होने की बात बताई जा रही है, वही बगल सटे रामगोविंद तिवारी के घर से बैग और बक्सा लेकर चोर निकल गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वारदात के वक्त रा गोविंद तिवारी के घर में केवल उनकी पत्नी थी चोरी का आभास होते देख उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक चोर सब सामान लेकर निकल गए इनके घर से चोर जेवर, आभूषण सहित नगदी मिलाकर 70 हजार से अधिक की चोरी की बात बताई जा रही है, घटना के सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने वारदात की दोनों जगह पर जांच की लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका चोरी की घटना की प्राथमिकी मोहनिया थाने में दर्ज कराई गई है।

वही रामगढ़ बड़ौरा पथ में सिंचाई विभाग के आइबी के पास एक सेठ के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त युवक की पहचान गोड़सरा गांव के हंसलाल यादव के पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है, वो अभी घर में से चांदी की पयजनी को ही निकाला था तभी पकड़ा गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वही गिरफ्तार दिलीप यादव की निशानदेही पर नुआंव से सच्चिदानंद उर्फ बब्बन को भी गिरफ्तार किया है जिसके यहां से पिछले महीने ब्लाक परिसर के बीआरसी भवन से चोरी हुआ प्रिंटर, समर्सिबल व स्टार्टर बरामद हुआ है गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version