Home चैनपुर मुख्य पार्षद पर रमेश जयसवाल व उपमुख्य पार्षद पर प्रदीप कुमार ने...

मुख्य पार्षद पर रमेश जयसवाल व उपमुख्य पार्षद पर प्रदीप कुमार ने मारी बाजी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा 18 दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद 20 दिसंबर की तिथि को परिणाम घोषित हो गया है, घोषित परिणाम में जिन्होंने जीत हासिल की है उनके समर्थकों में तो गजब का उत्साह है, मगर वैसे प्रत्याशी जो चुनाव हार चुके हैं उनके समर्थकों में काफी मायूसी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

नगर पंचायत हाटा के मतदाताओं ने इस बार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पर नव युवकों को मौका देते हुए, नगर पंचायत हाटा की बागडोर सौंप दी है, मुख्य पार्षद पद पर रमेश कुमार जयसवाल विजेता घोषित हुए हैं इन्हें कुल 2752 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर सीताराम सिंह रहे, जिन्हें 1737 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं तीसरे स्थान पर अब्दुल कयूम अंसारी रहे जिन्हें 1572 वोट प्राप्त हुए हैं।

शेष अन्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो अनिल कुमार केसरी को 190 मत, आशुतोष कुमार उपाध्याय को 68, उषा देवी को 154, गीता देवी को 176, प्रमिला देवी को 33, बदामी देवी को 89, बिट्टू कुमार को 144, यासिर खान 571, रामधनी पासवान को 60, विमला देवी को 76, सुनीता देवी को 376 मत प्राप्त हुए हैं।

वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर हाटा के ग्रामीणों ने प्रदीप कुमार के ऊपर अपना भरोसा जताया है, प्रदीप कुमार को कुल 788 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर भरत कुमार सेठ रहे इन्हें 778 मत प्राप्त हुए हैं, हार जीत का अंतर मात्र 10 वोटों का रहा, वही तृतीय स्थान पर सुनील कुमार दुबे रहे जिन्हें 755 मत प्राप्त हुए हैं।

शेष अन्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो अजय कुमार चौरसिया को 209 मत, ओमप्रकाश राम को 718, कृष्णावती देवी को 483, गोपाल प्रसाद को 114, चितरंजन जायसवाल को 412, निर्मल नोनिया को 225, नूरआयशा खातून को 698, मंगलावती देवी को 624, मुन्ना कुमार सोनी को 683, राजकुमार साह को 212, रुखसाना बीवी को 626, रोशन कुमार चौहान को 103, शिवपूजन गोंड को 354 एवं सूरज कुमार सिंह को 217 मत प्राप्त हुए हैं।

वही विजय घोषणा के बाद हाटा नगर पंचायत में विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा जुलूस निकालते हुए पूरे नगर पंचायत में प्रत्याशियों को घुमाया गया, समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया, कहीं पटाखे जलाकर समर्थक अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए तो कहीं अबीर और गुलाल लगाकर समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया है, हाटा नगर पंचायत में जश्न का माहौल बना रहा।

Exit mobile version