Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार हाटा नगर पंचायत में विजेता घोषित हुए चेयरमैन उप चेयरमैन एवं सभी 11 वार्डो के पार्षदों को जिला से पहुंचे वरीय उप समाहर्ता वरुणजय कुमार के द्वारा कर्तव्य एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत चेयरमैन उप चेयरमैन एवं वार्ड सदस्यों के द्वारा नगर पंचायत हाटा के विकास का आश्वासन दिया गया, इसी क्रम में हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जयसवाल के द्वारा अंचल के सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह से नगर पंचायत हाटा में चेयरमैन उप चेयरमैन आदि के भवन ना रहने की बात बताते हुए भूमि उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई, जिस पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, नगर पंचायत हाटा में नगर पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है जिसकी विस्तृत जानकारी चेयरमैन को उपलब्ध करवाया जाएगा।
वही चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल एवं उप चेयरमैन प्रदीप कुमार के द्वारा नगर पंचायत हाटा के विकास के लिए सभी पदाधिकारी सहित नगर पंचायत हाटा के सभी 11 पार्षदों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर कार्य करने का आश्वासन दिया गया है मौके पर वार्ड पार्षद मनीषा कुमारी सहित नगर पंचायत हाटा के सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।