Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छिनतई के दौरान बदमाशों का विरोध करने पर उनके द्वारा युवक पर पेट्रोल छिड़क दिया गया और आग लगा दी गई जख्मी हालत में युवक ई-रिक्शा चालक और राहगीरों को अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाता रहा पर किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया, जमालपुर से क्यूल पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना दशरथपुर स्टेशन पर हुई वह ट्रेन पकड़कर धरहरा स्टेशन पहुंचा स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी।
रेल क्षेत्र से बाहर हुए घटना के बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत आरपीएफ के सहयोग से युवक को धरहरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई, सदर अस्पताल चिकित्सक डॉक्टर शाहिद मुर्तजा ने बताया कि युवक 90% जल चुका था इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।