Home पूर्वी चम्पारण हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लूटे साढ़े दस लाख...

हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लूटे साढ़े दस लाख रुपए

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर साढ़े दस लाख से अधिक रुपए लूट लिए सभी ने मास्क लगा रखा था और हेलमेट पहने हुए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लूट

मंगलवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने मैनेजर राजेश तिवारी की कनपटी पर पिस्तौल रख दिया और उनसे सेफ की चाबी मांगी आनाकानी करने पर उनके साथ मारपीट की और चाबी लेकर सेफ से रुपए निकाल लिए अपराधियों के पास झोला नहीं होने पर वहां रखे किसी कर्मी के बैग में ही रुपए भरकर आसानी से भाग निकले।

लूटे गए रुपयों मेंदो हजार के तीन, पांच सौ के 1654, दो सौ के 25, सौ के 1468, पचास के 154, बीस के 520 और दस के 1045 नोट बताए गए हैं, इस तरह कुल दस लाख 53 हजार 425 रुपये लूटे गए हैं, घटना की सूचना पर फाइनेंस कंपनी की जिला मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं, वही मौके पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर उनके भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version