Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृत युवक की पहचान गोधनपुर वार्ड नंबर 15 निवासी स्व. सलीम पमरिया के पुत्र मोहम्मद कादिर के रूप में की गई है। वहीं आरोपी बगलगीर स्व. पुनाई पमरिया के पुत्र छेदी पमरिया है, जो घटना के बाद फरार हो गए । बताया जा रहा है घटना का कारण आरोपी का अपने बहनोई मृतक के छोटे भाई मोहम्मद साबिर के साथ आपसी विवाद था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम साला-बहनोई के बीच विवाद में मारपीट हुई थी,जिसमें बहनोई साबिर जख्मी हो गए। दोनों के बीच बचाव करने के कारण बहनोई के बड़े भाई मोहम्मद कादिर को आरोपी युवक ने आधी रात बाद सोने के व्यवस्था में पेट्रोल छिड़क कर जला दिया।
आग की लपटें देख जब परिजनों की नींद खुली तो शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग पहुंचे और गंभीर व्यवस्था में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां युवक के स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया। जाने के क्रम में पटना के रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना के करीब 8 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और कुछ जले हुए कपड़े व अन्य सामान साथ ले गई। पुलिस आरोपित युवक के गिरफ्तारी के को लेकर छापेमारी कर रही है।