Home चैनपुर बच्चा चोरी की झुठी साजिश में शामिल आशा को न्यायालय के अंतरिम...

बच्चा चोरी की झुठी साजिश में शामिल आशा को न्यायालय के अंतरिम आदेश तक कार्य करने पर लगी रोक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरीकुंडी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता सीमा देवी पति रामधनी पासी जिनके द्वारा बच्चा चोरी की झुठी साजिश रचने वालों का साथ दिया गया था, न्यायालय के अंतरिम आदेश आने तक उनके कार्य करने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोक लगा दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम ककरीकुंडी की निवासी एक महिला अनीता देवी पति जीवन बिंद के द्वारा चैनपुर सीएचसी से बच्चा चोरी होने की झूठी साजिश रचते हुए बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया था, उस साजिश में ककरीकुंडी की आशा कार्यकर्ता सीमा देवी पति रामधनी पासी के द्वारा भी सहयोग किया गया।

इस मामले में आशा कार्यकर्ता सीमा देवी को पुलिस के द्वारा साजिश का पर्दाफाश होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, उसी मामले को लेकर न्यायालय के अंतरिम आदेश आने तक आशा कार्यकर्ता सीमा देवी के कार्य करने पर रोक लगा दी गई है, तथा तत्काल किसी अन्य आशा कार्यकर्ता को ककरीकुंडी का प्रभार देते हुए, कार्य करवाया जा रहा है, जिसका पत्र जारी कर इसकी सूचना संबंधित आशा कार्यकर्ता एवं जिला को भेज दी गई है।

Exit mobile version