Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अतिक्रमण हटाने से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ग्राम महुला में पोखरा की पिंड पर स्थानीय 7 लोगों के द्वारा अतिक्रमण करते हुए मकान बना लिया गया था, जिन्हें पूर्व में नोटिस भेजते हुए स्वेछा पूर्वक अतिक्रमण हटाने को लेकर सूचित किया गया था, मगर उक्त लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया स्वेछा पूर्वक अतिक्रमण हटाने की अवधि पूर्ण होने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए 3 जून की तिथि को भभुआ थाना पुलिस की मौजूदगी में सभी अतिक्रमण को हटवाया गया है।
जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं, उनमें राजकुमारी कुंवर पति शिवदेनी बिंद, बिगन बिंद पिता सहदेव बिंद, खर बिंद पिता तुलसी बिंद, बहादुर बिंद पिता सुरेश बिंद, भरत सिंह पिता श्रीराम सिंह, लक्ष्मण सिंह पिता शिवनाथ सिंह, रजनीश सिंह पिता भरत सिंह का नाम शामिल है।
जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए है उन सभी लोगों को हिदायत दी गई है दोबारा अतिक्रमण मुक्त किए गए भूमि पर अतिक्रमण न करें अगर दुबारा फिर से उनके द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो सभी संबंधित लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।