Home चैनपुर जल स्रोत की भूमि से प्रशासन ने हटवाया 20 लोगों का अतिक्रमण

जल स्रोत की भूमि से प्रशासन ने हटवाया 20 लोगों का अतिक्रमण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर अंचल क्षेत्र के ग्राम महुला में सोमवार न्यायालय एवं राज्य सरकार के आदेश पर जल स्रोत की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए घरों को जेसीबी के माध्यम से प्रशासन के द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, ग्राम महुला में जल स्रोत के भुमी पर लगभग 20 की संख्या में लोगों के द्वारा भूमि को अतिक्रमण करते हुए घर बना लिए गए थे, साथ ही लगातार उन लोगों के द्वारा पोखरे को भरा जा रहा था धीरे-धीरे पोखरे की चौड़ाई भी कम हो गई थी न्यायालय एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आधार पर 20 लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया है।

जिनके अतिक्रमण हटवाएं गए है उसमें सुनील सिंह व अनिल सिंह दोनों के पिता सुदामा सिंह, रामप्यारे सिंह पिता अमर सिंह, लक्ष्मण सिंह पिता स्वर्गीय शिवनाथ सिंह, रजनीश सिंह पिता स्वर्गीय भरत सिंह, भरत सिंह पिता स्वर्गीय श्रीराम सिंह, विनोद सिंह पिता स्वर्गीय कुमार सिंह, हरिहर पासवान पिता स्वर्गीय शिवयोगी पासवान, भोला पासवान पिता स्वर्गीय रामभजन पासवान, शंकर पासवान पिता स्वर्गीय रामभजन पासवान, उदय गौड़ पिता स्वर्गीय रामाधार गौड़, राजनारायण राम पिता स्वर्गीय किशोरी राम, हरिहर पासवान पिता शिवयोगी पासवान, रामचंद्र राम पिता भोला राम एवं बेचू गौड़ पिता स्वर्गीय प्रमोद गौड़, रामप्यारे सिंह पिता छयवर सिंह, धर्मेंद्र सिंह पिता शिवनंदन सिंह, भान सिंह पिता महावीर सिंह, अखिलेश चौरसिया, बहादुर बिंद पिता फकडु बिंद, एवं निजाम अंसारी का नाम शामिल है।

Exit mobile version