Home रोहतास महिला की मौत के बाद आक्रोशित वनवासियो ने की जमकर तोड़फोड़

महिला की मौत के बाद आक्रोशित वनवासियो ने की जमकर तोड़फोड़

मौत

Bihar: रोहतास जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नागा टोली निवासी महेंद्र उरांव की पत्नी राजकालो देवी की कठौतिया घाट खाईं गिरकर हुई मौत से आक्रोशित वनवासियों ने शव को शुक्रवार की देर शाम वन विभाग के गेट पर रखते हुए पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की, इस दौरान वनवासियों ने वन विभाग का गेट तोड़कर वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों पर हमला बोल दिया, इसमें रेंजर हेमचंद मिश्र समेत छह वनकर्मी घायल हो गए, आक्रोशित वनवासियों ने विभाग कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की जिस 3 सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहतास मुफस्सिल थाना

घायल अधिकारी व कर्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी भर्ती कराया गया है चिकित्सकों ने रेंजर की स्थिति गंभीर देख अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी रेफर कर दिया है, घटना की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी विनीत कुमार पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वापस आ गए बाद में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बबली को शांत कराया।

पहले ग्रामीण विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने व घटना की तत्काल जांच कर आरोपितों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, देखते ही देखते वन विभाग के मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या में बनवासी एकत्रित हो गए और भीड़ भी कर सके, घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे लेकिन सभी वनवासियों के आगे बेबस दिखे उनका आरोप है कि महिला को वनकर्मियों ने मारपीट कर खाई में फेंका है जिसकी जांच होनी चाहिए और तत्काल आरोपितों पर प्राथमिकी होनी चाहिए। ‌

Exit mobile version