Home सीतामढ़ी सीएम के कार्यक्रम में शरीर पर पेट्रोल डाल युवक ने किया आत्मदाह...

सीएम के कार्यक्रम में शरीर पर पेट्रोल डाल युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

ns news

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में एक शख्स के द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया है, समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जब सीएम समीक्षा बैठक कर रहे थे तभी बाहर भीड़ में शामिल इस सिरफिरे ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगाने का प्रयास किया, इस घटना से अफरातफरी मच गई वह मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा तत्काल युवक को ऐसा करने से रोका गया और हिरासत में ले लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि हमारी टीम भी वह मुस्तैद थे आग लगने की नौबत नहीं आई एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार व डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा तुरंत दौड़े और उसको आत्मदाह करने की कोशिशों से बचा लिया, युवक की पहचानभवदेपुर बाजार निवासी स्व.आलमगीर के पुत्र अलक़ाफ आलम के रूप मे की गई है, युवक के अनुसार फरवरी 2021 में उसके भाई की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी, एसपी से कई बार मुलाकात भी हुई लेकिन अभी तक हत्यारा नहीं पकड़ा गया इससे व्यथित होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

आफताब ने जदयू के एक नेता पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था, मामला 2021 का है जदयू नेता शादाब अहमद खान पर आफताब के भाई जाहिद हुसैन की हत्या का आरोप है, दरअसल 2 अक्टूबर 2021 को रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी जाहिद हुसैन का शव नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर एनएच-22 के किनारे मिला था, इसको लेकर नगर थाने में शादाब अहमद पर मामला दर्ज करवाया गया था, इसी को लेकर जाहिद के भाई आफताब आलम ने शुक्रवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन के समीप आत्मदाह की कोशिश की, फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।

Exit mobile version