Home चैनपुर मनरेगा कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

मनरेगा कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

मनरेगा कार्यालय में चोरों ने की चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मनरेगा कार्यालय में बीते रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से रविवार की सुबह मनरेगा कार्यालय के कर्मियों को दिया गया, जिसके उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस को द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मनरेगा कार्यालय में चोरों ने की चोरी

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया, स्थानीय कर्मी डाटा ऑपरेटर सुमित कुमार ने सूचना देते हुए बताया कि रात के पहर अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की का दरवाजा तोड़कर कार्यालय में रखे गए तीन एलसीडी मॉनिटर एवं दो एस्केनर सहित कई छोटे सामान चोरी कर ले गए हैं, जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर थाने में दी गई है।

मनरेगा कार्यालय में चोरों ने की चोरी

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी द्वारा बताया गया मनरेगा कार्यालय में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पुलिस को भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें चैनपुर प्रखंड कार्यालय का कैंपस खुला हुआ रहने के कारण इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, इस कैंपस में बीआरसी कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालय हैं जहां आसपास के ही कई लोग खुले हुए कैंपस होने के कारण आते रहते हैं, कई बार चोरी की घटना हुई है, कभी बीआरसी कार्यालय में तो कभी अंचल कार्यालय में जबकि उसी कैंपस में बने बाल विकास परियोजना कार्यालय के ऊपर गार्ड का आवास भी है, बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही है।

Exit mobile version