Home चैनपुर मदुरना की जनता ने नवयुवक पर जताया विश्वास, चुना अपना मुखिया, निर्वाचित...

मदुरना की जनता ने नवयुवक पर जताया विश्वास, चुना अपना मुखिया, निर्वाचित मुखिया का लोगों ने किया भव्य स्वागत

मुखिया का स्वागत करते हुए

The people of Madurna expressed their faith in the young man, chose their head, the people gave a grand welcome to the elected chief

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुखिया का स्वागत करते हुए
मुखिया का स्वागत करते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में तृतीय चरण में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान प्रखंड क्षेत्र में बदलाव की लहर साफ़ देखी गई, ग्रामीणों ने नए चेहरे को चुनकर, अपना विश्वास जताते हुए उन्हें अपना मुखिया बनाया।

ग्राम पंचायत मदुरना में भी वैसे ही लहर देखी गई, ग्रामीण एकजुट होकर वैसे युवक जिसका राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था, उसे अपने मुखिया के रूप में चुनकर लोगों के बीच एक संदेश देने का कार्य किया है।

बातचीत के दौरान ग्राम पंचायत मदुरना के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विकास के लिए बदलाव जरूरी है, गांव के ही नवयुवक सुभाष कुमार सिंह को ग्रामीणों ने अपना प्रत्याशी बनाया और ग्रामीणों के कहने पर ही सुभाष कुमार सिंह मुखिया प्रत्याशी पद पर खड़ा हुए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बहुमत से जिताया गया है।

मदुरना की जनता ने सही समय पर परिवर्तन करते हुए ग्राम पंचायत मदुरना के लिए सही उम्मीदवार का चयन कर अपना मुखिया बनाया है, ग्रामीणों को यह पूर्ण रुप से विश्वास है कि सुभाष सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत मदुरना के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य किया जाएगा।

निर्वाचित मुखिया सुभाष कुमार सिंह

वहीं जब नवनिर्वाचित मुखिया सुभाष कुमार सिंह से जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि राजनीति से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है, मगर स्थानीय ग्रामीणों के कहने पर यह मुखिया पद के लिए चुनाव लड़े जिसमें ग्राम पंचायत मदुरना की जनता का भरपूर सहयोग रहा, भारी मतों से इन्हें विजई दिलवाया है, इनका हमेशा प्रयास रहेगा जो इन्हें अपना बहुमूल्य वोट दिए हैं, वह भी, जो ना दिए हैं वह भी, सभी का कार्य बिना किसी भेदभाव का करेंगे एवं ग्रामीणों को कभी भी कोई शिकायत का मौका अपनी तरफ से नहीं देंगे सहित कई बातें कही गई।

Exit mobile version