Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरोड़ा में मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को मारपीट के घायल कर दिया, जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ, घायल की पहचान रामसूरत राय पिता छेदी राय एवं रामसूरत राय के पुत्र सिपाही राय के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए रामसूरत राय ने बताया इनके द्वारा अपना मकान बनाया जा रहा है, मकान निर्माण के दौरान पड़ोस के ही रहने वाले मुन्ना राय एवं दरोगा राय सहित कुल चार लोगों के द्वारा मकान निर्माण रोक दिया गया एवं मिस्त्री और मजदूर के साथ गाली गलौज की जाने लगी, जब इन्हें जानकारी हुई और यह मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने लगे तो मुन्ना राय, दरोगा राय सहित कुल चार लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जब बीच-बीच बचाव के लिए पुत्र सिपाही राय आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
जहां से दोनों पिता पुत्र चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया है। वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट में घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है, मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
Post Views: 13