Home चैनपुर भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर...

भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर की मारपीट मां पुत्र और पिता हुए घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिऊर में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति पत्नी एवं उसके पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, घायल पक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है जहां से उन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल विकास कुमार के द्वारा बताया गया, इनके पिता लकवा से ग्रसित हैं, इनके पाटीदारों से भूमि का विवाद चल रहा है चैनपुर थाने में भूमि विवाद निराकरण शिविर में मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें इनके पक्ष में फैसला दिया गया था और रैयती भूमि पर मकान उठाने के निर्देश मिले थे।

जिसके बाद यह अपने घर पहुंच कर मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाएं जिससे नाराज होकर दयाद के ही लोग अंगद राम, विकास कुमार, अमरदेव कुमार, राजवंश कुमार, मुन्ना राम सहित विगना देवी दया देवी सहित काफी संख्या में लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की जाने लगी, जिसमें इनके लकवा ग्रस्त पिता के हाथ को मारकर तोड़ दिया गया।

जबकि इनके सर पर चोट लगने के वजह से फट गया है, साथ ही मां के साथ भी मारपीट की गई है, तीनों गंभीर रूप से घायल है, चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई, जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है जहां इलाज चल रहा है।
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में शिकायत प्राप्त हुई है, घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है, आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version