Home भोजपुर भोजपुर में अजीबोगरीब वाकया 5 दिन की नवजात बच्ची के शव को...

भोजपुर में अजीबोगरीब वाकया 5 दिन की नवजात बच्ची के शव को लेकर मां दुर्गा मंदिर पहुंची महिला ने जीवित करने की लगाई ज़िद

5 दिन की नवजात बच्ची के शव को लेकर मां दुर्गा मंदिर महिला ने जीवित करने की लगाई ज़िद

Bihar: भोजपुर जिले के शिवगंज प्रखंड अंतर्गत मां दुर्गा के मंदिर में एक महिला के द्वारा 5 दिन की नवजात बच्ची के शव को लेकर पहुंची और मां दुर्गा से उसे जीवित कर देने की याचना करने लगी, इस अजीबोगरीब वाकया देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई मंदिर पहुंचे श्रद्धालु महिला को समझाने बुझाने लगे लेकिन महिला मां दुर्गा से बच्ची को जीवित कर देने की जीद करने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काल्पनिक फोटो मामले को दर्शाने के लिए

जानकारी के अनुसार पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार निवासी चंदन केसरी का परिवार मां दुर्गा के मंदिर में बच्ची के शव को लेकर पहुंचा था फिर महिला वहां अपने आंचल पर 5 दिन के नवजात के शव को रखकर मां से उसे प्राण देने की प्रार्थना करने लगी महिला बार-बार यही कह रही थी कि माँ जब इस दुनिया में इसे रखना ही नहीं था तो दिया क्यों।

दरअसल महिला मृत बच्ची की बुआ बताई जा रही है हालांकि कुछ देर बाद स्वजन महिला को समझाने में कामयाब रहे और उन्हें वापस ले गए, मृत बच्ची चंदन केसरी की पुत्री बताई जाती है जिसका जन्म 5 दिन पूर्व हुआ था लेकिन रविवार की रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी पर उसे पीरो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से बच्चे को आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, वही आरा सदर अस्पताल बच्चों को लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ‌

जिसके बाद बच्ची की बुआ नवजात के शव को लेकर मां दुर्गा के मंदिर पहुंच गयी और बच्चे को प्राण देने की मां से जिद करने लगी, हालांकि परिजन महिला को समझाने बुझाने में कामयाब रहे और उसे वापस ले गए वही चंदन केसरी का गांव में ही छोटा-मोटा व्यवसाय है और 2021 में उनकी शादी हुई थी यह उनकी पहली बच्ची थी।

Exit mobile version