Home रोहतास भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका और नृत्यांगना बिजली रानी का निधन, कला...

भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका और नृत्यांगना बिजली रानी का निधन, कला जगत में शोक की लहर

भोजपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका और नृत्यांगना बिजली रानी का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं।

Bihar, बिक्रमगंज (रोहतास): भोजपुरी संगीत और लोकनृत्य की दुनिया को बड़ा झटका लगा है। मशहूर लोक गायिका और प्रसिद्ध नृत्यांगना बिजली रानी का शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। वे करीब 70 वर्ष की थीं और लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। इलाज के लिए उन्हें 9 अक्टूबर को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद बेटी रेखा उन्हें घर नटवार लेकर आईं, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद बिजुरिया की नृत्यांगना बिजली रानी का निधन

बिजली रानी भोजपुरी लोक संस्कृति का जाना-पहचाना नाम थीं। उनके कार्यक्रम कभी सामाजिक प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक गौरव से जोड़े जाते थे। टी-सीरीज सहित कई नामी रिकॉर्डिंग कंपनियों ने उनके गीतों को रिकॉर्ड और प्रसारित किया था।

बीमारी के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भी आगे आकर उनकी आर्थिक मदद की थी। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पवन सिंह बिजली रानी को सहायता का आश्वासन देते नजर आए थे।

बिजली रानी की एक बहन चांद थीं, जिनके साथ वे ‘चांद-बिजली का नाच’ नाम से मंचों पर धमाल मचाती थीं। करीब 30-40 साल पहले इनका थियेटर पूरे भोजपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भोजपुरी भाषी इलाकों में बेहद लोकप्रिय था। उस दौर में इनके कार्यक्रमों की मांग इतनी अधिक थी कि आयोजकों को महीनों पहले बुकिंग करनी पड़ती थी।

लोकसंस्कृति की इस दिग्गज कलाकार के निधन से भोजपुरी कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को आज भी भोजपुरी थियेटर और लोकगायन के स्वर्णयुग की तरह याद किया जाता है।

Exit mobile version