Home चैनपुर भैस चोरी की बढ़ रही है वारदात पशुपालकों में दहशत

भैस चोरी की बढ़ रही है वारदात पशुपालकों में दहशत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में मंगलवार की रात दरवाजे पर बंधी भैंस चोरों के द्वारा चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है पीड़ित पशुपालक के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

पशु चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम कुरई के निवासी हृदय यादव पिता शिव लोचन यादव के द्वारा बताया गया मंगलवार की रात 12 से 1 बजे के करीब में दरवाजे पर बंधी भैंस चोरों के द्वारा खोल कर ले जाया गया, जिसकी जानकारी रात 3 बजे के करीब उस दौरान हुई जब वह शौच के लिए बाहर निकले, जिसके बाद पशुपालक के द्वारा अपने स्तर से भैंस की खोजबीन की गई, काफी खोजबीन के बाद भी जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिला तो चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।

आपको बता दें कि बीते 1 सप्ताह पूर्व भी ग्राम नरसिंहपुर में एक महिला प्रभा देवी पति उमाशंकर यादव पशुपालक की दो भैंस चोरी होने का मामला सामने आया था, उनके द्वारा भी थाने में आकर शिकायत की गई थी, पशु पालकों के बीच काफी नाराजगी है, पशुपालकों का कहना है कि पुलिस के द्वारा पशु चोरी के ऊपर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, चोरी के पशु किसी भी पशुपालक के बरामद नहीं हुए हैं, जिस कारण से पशुपालकों में काफी असंतोष है।

Exit mobile version