Home चैनपुर दरवाजे पर बंधी 3 पशुओं को चोरों ने चुराया

दरवाजे पर बंधी 3 पशुओं को चोरों ने चुराया

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के दैत्रा बाबा त्रिमुहानी से नंदना जाने वाले मार्ग में स्थित एक घर के सामने बांधे गए तीन पशुओं को बिते रात चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है, पशुपालक के द्वारा वर्तमान समय में अपने स्तर से पशु की खोजबीन की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

पशु चोरी हो से होने से संबंधित जानकारी देते हुए पशुपालक समीम अंसारी पिता स्वर्गीय शाहबाज अंसारी के द्वारा बताया गया दरवाजे के बाहर प्रत्येक दिन की तरह 3 भैंस बंधी हुई थी जबकि घर के अंदर अन्य गाय बांधी गई थी रात के पहर चोरों के द्वारा 2 भैंस एवं एक भैंस के बच्चे की चोरी कर लिया गई।

जिसकी जानकारी इन्हें सुबह के पहर 3 बजे के करीब हुई, उस दौरान जब पेशाब करने के लिए जागे उस समय इन्हें समझ में आया कि पशु खुंटा कबार कर इधर उधर चले गए होंगे, अपने स्तर से रात में खोजबीन की जाने लगी मगर कुछ पता नहीं चला।

सुबह के पहर जब बेहतर तरीके से जानकारी ली गई तो देखा गया खेत के रास्ते पशुओं को ले जाने के निशान है एवं बगल में स्थिति ईट भट्ठे के पास चार पहिया वाहन के निशान है और वहां तक पशु के पैरों के निशान देखे गए, जिससे यह प्रतीत हो रहा है चोरों के द्वारा पशुओं को वाहन पर लादकर ले जाएगा गया है, हालांकि खबर लिखे जाने तक पशुपालक के द्वारा अपने स्तर से पशुओं की खोजबीन की जा रही थी थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी।

Exit mobile version