Home चैनपुर भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पति-पत्नी घायल

भूमि विवाद को लेकर मारपीट में पति-पत्नी घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरबीट में आपसी विवाद को लेकर पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल है, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मामले में जानकारी देते हुए अंजनी देवी पति शिव दुलार बिंद ने बताया है, शाम 6 बजे के करीब अंजनी देवी के भसूर संजय बिंद पिता स्वर्गीय झंगटू बिंद जमीन बंटवारा को लेकर जबरदस्ती अपने घर के नाली का पानी अंजनी देवी के घर में बहाया जाने लगा, जब गंदा पानी आने से लोगों के द्वारा विरोध किया गया तो संजय बिंद के द्वारा अंजनी देवी के साथ मारपीट किया जाने लगी, जिसमें अंजनी देवी का हाथ टूट एवं सर भी फट गया, शोर की आवाज सुनकर महिला के पति बीच बचाव के लिए पहुंचे तो, दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी, संदीप कुमार, बलिया कुमार, भुटूआ कुमार आदि लाठी डंडा और लोहे का राॅड लेकर पहुंचे और पति के साथ मारपीट करने लगे।

जिसमें पति का सर फट गया जब महिला घायल अवस्था में ही बीच करने लगी तो महिला के साथ दोबारा फिर से मारपीट की जाने लगी जिसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह चैनपुर थाना लाया गया, थाना के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में इलाज के उपरांत महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version