Home बिहार भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

ns news

Bihar: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे दोनों के पास प्रवेश का वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था जिसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने देखा कि नागरिक नेपाल से रक्सौल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे सीमा सुरक्षा की मांग की गई, तब उनके पास भारतीय सीमा में प्रवेश संबंधी वैद्य कागजात नहीं मिला जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया इसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि इससे पूर्व दोनों चीनी नागरिक बीते 2 अगस्त को बगैर वीजा के भारतीय सीमा में प्रवेश के लिए पहुंचे थे तब इन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश पर रोक लगाते हुए अधिकारियेां ने चेतावनी देकर वापस नेपाल भेज दिया था इधर शनिवार की रात दोबारा रक्सौल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश को पहुंचे थे इसके बाद उनके गलत मनसूबा की आशंका को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चीनी नागरिको में एक का पोसपोर्ट नंबर ईजे 94455927 जारी करने की तिथि 28 फरवरी 2023 और उसकी वैद्यता 27 फरवरी 2033 है उसका नाम जाओ जिंग पिता का नाम जाओ जिंग पिंग जिंगसी चीन अंकित है वहीं दूसरे का नाम फूं कॉंग पिता फूं हॉग पत्ता जिंगसी चीन लिखा है जिसका पासपोर्ट नंबर ईके5643259 है जिनसे सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा एजेंसिंया पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version