Home सुपौल कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही...

कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही उज्बेकिस्तान की महिला को सुपौल पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी रास्ते भारत में कर रही थी प्रवेश

Bihar: बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने उज्बेकिस्तान के महिला गिरफ्तार किया है, महिला कोसी के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी की है वही सीमा पार कर रहे दो शातिर युवक पुलिस को देख भागने में सफल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जिले के कुनौली थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान ने बताया कि हमें कोसी नदी मार्ग से नेपाल से शराब लाने की सूचना मिली थी, सूचना के मुताबिक हम वहां पहुंचे तो देखा की एक नाव पर 3 लोग सवार थे जिसमें दो पुरुष और एक महिला थी, पुलिस को देखते ही दोनों नाव चालक पुरुष भाग निकले वही नाव पर सवार महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन नाव सहित उस महिला को दबोच लिया गया।

ns news

गिरफ्तार महिला से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जब्त कागजात के आधार पर नेपाल से कोशी नदी मार्ग से नाव पर पार कर रहे 35 वर्षीय महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की निवासी के रूप में हुई, महिला का नाम जरनिगोर बर्रीदिनोभा, पिता का नाम फखरीटिड नोवा साकिन, बुखारा रीजन उज्बेकिस्तान के रूप में की गई है, वही पूछताछ में महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नेपाल से कोसी नदी मार्ग भारत के पटना जा रही थी।

पुलिस ने गिरफ्तारी महिला के पास से डॉलर और नेपाली रुपए बरामद किए हैं, गिरफ्तार महिला के पास भारत में आने का कोई आधिकारिक कागजात नहीं मिला है उसके पास अमेरिकन डॉलर 68 पीस, 5335 नेपाली रुपया नेपाल का वीजा उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट, उज्बेकिस्तान से नेपाल आने का सबूत पाया गया, फिलहाल पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है साथ ही सीमा क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी बरती जा रही है।

Exit mobile version