Bihar | कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ नगर हवाई अड्डा के उत्तर स्थित बधार में शनिवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिकठी गांव निवासी कृपा नारायण सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शिवम पटेल के रूप में हुई है। युवक का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम पटेल ब्याज पर पैसे देने का कारोबार करता था। बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों को ऊंची ब्याज दर पर पैसे दे रखे थे, जिसको लेकर कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश भी चल रही थी। हाल के दिनों में भभुआ आजाद नगर स्थित एक स्कूल संचालक के बेटे से उसका लेन-देन का विवाद सामने आया था। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन भी दिया गया था।
बताया जाता है कि शिवम पटेल शुक्रवार से घर से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भभुआ थाना में गुमशुदगी की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की। शनिवार को पुलिस टीम हवाई अड्डा के उत्तर दिशा में करीब 200 मीटर दूर सरसों के खेत तक पहुंची, जहां युवक का शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। परिजन फॉरेंसिक टीम बुलाने की मांग कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम करके लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था।
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक शिवम पटेल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं। पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।