Home सारण बोरी में बंद महिला का शव हुआ बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

बोरी में बंद महिला का शव हुआ बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

रूप-रंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला संभवतः किसी आर्केस्ट्रा दल में काम करती थी।

Bihar: सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार की सुबह बाघाकोल पंचायत के डीही सिरोमन गांव स्थित शंकरजी स्थान के पास बांध के नीचे पानी भरे गड्ढे से बोरी में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। दरसल रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्रामीण शौच के लिए बांध किनारे गए थे। इसी बिच एक व्यक्ति की नजर गड्ढे में पड़े बोरी पर पड़ी। बोरा संदिग्ध लगने पर जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसके अंदर महिला का शव मिला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही बाघाकोल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, सरपंच हरेंद्र राय और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं तत्काल इसकी जानकारी मकेर थाना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही मकेर थानाध्यक्ष एसआई रामनिवास कुमार, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका नीली टी-शर्ट और जींस पहने हुई थी। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर पानी भरे गड्ढे में फेंका गया है।

पुलिस आसपास के थानों में लापता महिलाओं की जानकारी खंगाल रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।  थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि शव के वस्त्र और रूप-रंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला संभवतः किसी आर्केस्ट्रा दल में काम करती थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या कहां की गई और शव यहां कैसे पहुंचा। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की पूरी जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

 

Exit mobile version