Home भागलपुर भागलपुर: कहलगांव राजघाट मंदिर से 125 साल पुरानी दुर्गा माता की मूर्ति...

भागलपुर: कहलगांव राजघाट मंदिर से 125 साल पुरानी दुर्गा माता की मूर्ति चोरी, पुलिस ने 12 घंटे में की बरामदगी

भागलपुर के कहलगांव राजघाट मंदिर से 125 साल पुरानी दुर्गा माता की मूर्ति चोरी, पुलिस ने 12 घंटे में की बरामदगी

दुर्गा माता मूर्ति बरामदगी

Bihar: भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक राजघाट मंदिर से चोरी हुई 125 वर्ष पुरानी अष्टधातु निर्मित दुर्गा महारानी की मूर्ति समेत कई अन्य दुर्लभ मूर्तियों को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

125 साल पुरानी दुर्गा माता की मूर्ति चोरी, पुलिस ने 12 घंटे में की बरामदगी

शनिवार की सुबह चौधरी टोला निवासी प्रशांत कुमार सेठ ने मंदिर से मूर्तियों की चोरी की शिकायत कहलगांव थाने में दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की निगरानी में कहलगांव डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी सेल की मदद से चोरी का सुराग लगाते हुए लगातार छापेमारी शुरू की।

पुलिस ने शिव कुमारी पहाड़ इलाके से राजेश तांती को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गई मूर्तियों एवं अन्य वस्तुओं को बरामद किया। बरामदगी में 125 साल पुरानी अष्टधातु की दुर्गा माता की मूर्ति, चांदी का शिवलिंग, भगवान गणेश और लड्डू गोपाल की मूर्ति, दानपेटी से नकदी, दो पीस घंटा, एक पीतल की घंटी, एक शंख, एक पीतल का बर्तन, तथा देवी-देवताओं की 20 फ्रेम तस्वीरें शामिल हैं।

पुलिस की टीम में कहलगांव इंस्पेक्टर दुबे देवगुरु समेत आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। फिलहाल, चोरी में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी अभियान जारी है।

पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच की बदौलत कहलगांव का यह ऐतिहासिक राजघाट मंदिर 12 घंटे के भीतर फिर से सुरक्षित हो गया।

Exit mobile version