Home बेगूसराय बेगूसराय में आवारा कुत्तों को मारने का काम शुरू पटना से पहुंचे...

बेगूसराय में आवारा कुत्तों को मारने का काम शुरू पटना से पहुंचे वन विभाग व शूटर

ns news

Bihar: बेगूसराय में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान थे जिसके बाद आवारा कुत्तों को मारने का काम शुक्रवार से शुरू हो चुका है, इसके लिए पटना से वन विभाग की टीम शूटर के साथ पहुंची है जिले के बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में करीब आधा दर्जन कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, जानकारी के अनुसार बछवारा प्रखंड में कुत्तों ने बीते दिनों आतंक मचा रखा था, करीब आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में 7 से अधिक लोगों की जान ले चुके थे इतना ही नहीं 30 से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार और डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम पटना से पहुंची, शूटरों की टीम ने इलाके में कुत्तों को राइफल से शूट किया दरअसल बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में खेतों में काम करने के दौरान आदमखोर बने कुत्तों के द्वारा पुरुष और महिलाओं पर हमला कर दिया जाता था, इस दौरान कुत्तों ने महिलाओ की जान ले ली थी, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आई और पटना से वन विभाग के साथ शूटर को बुलाया गया जो बछवारा प्रखंड के बाजार इलाके में कुत्तों को मारने का काम कर रही है। ‌

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कुत्तों के आतंक के बाद पटना से शूटरों की टीम बुलाई गई अब तक कदराबाद और अरवा में आधा दर्जन कुत्तों को मार गिराया गया है, अभी दो-तीन दिन तक अभियान की तरह चलेगा आवारा कुत्तों को मारने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है शूटरों द्वारा कुत्तों को मारने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है जिससे उन्हें उम्मीद है कि कुत्तों के आतंक से निजात मिलेगा।

Exit mobile version