Home चैनपुर अलमीरा दुकान में चोरों ने की चोरी 40 हजार नकद चुराया थाने...

अलमीरा दुकान में चोरों ने की चोरी 40 हजार नकद चुराया थाने में की गई शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से स्थित वेल्डिंग की दुकान जहां अलमीरा का निर्माण किया जाता है, उस दुकान में बितें रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है दुकान में रखे गए 40 हजार रुपए नगद चोरी कर ली गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर ग्राम हाटा के निवासी सोनू कुमार पिता पारसनाथ ठाकुर के द्वारा बताया गया रात के पहर चोरों के द्वारा दुकान में घुसकर 40 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई है, इनके द्वारा अपने स्तर से पता लगाया गया, मगर कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले संबंधी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

4 लीटर महुआ के शराब के साथ एक महिला हुई गिरफ्तार भेजा गया जेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ौना में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक महिला को 4 लीटर महुआ से निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष चैनपुर संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना प्राप्त हुई थी कि बढ़ौना में आरती देवी पति शेषनाथ राम जोकि ग्राम डेहरी थाना साहिबगंज यूपी की निवासी है बढ़ौना अपने मायके में रहकर शराब बेचती है, सूचना पर छापेमारी की गई पुलिस को देख महिला एक झोला लेकर भागने लगी जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया, जांच के दौरान झोला में से आठ पीस पॉलिथीन पैक बरामद किया गया, जिसमें कुल 4 लीटर महुआ से निर्मित शराब था, महिला को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सिरबीट में पोल्ट्री फार्मर के साथ मारपीट करने वाला आरोपित हुआ गिरफ्तार

Bihar: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में बीते 24 अप्रैल को पोल्ट्री फार्मर के साथ की गई मारपीट के आरोपित को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम सिरबीट के निवासी पोल्ट्री फार्मर रियाज खान के द्वारा मारपीट के मामले में 3 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमें कार्रवाई करते हुए नुकल खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version