Home बक्सर मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में 2 माह...

मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में 2 माह के बच्चे की मौत

रोते बिलखते परिजन

Bihar: बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठी गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में दो माह के बच्चे की मौत हो गई जानकारी के अनुसार मायके आई महिला पड़ोसी युवक द्वारा घरवालों के साथ मारपीट को देख बीच बचाव के लिए पहुंची थी जिसके बाद पड़ोसी ने महिला के गोद से 2 माह के बच्चे को छीन कर जमीन पर पटक दिया घटना के बाद बच्चा रात भर रोता रहा और सुबह उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोते बिलखते परिजन

बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया बच्चे की मां गुंजा देवी और बाप छट्ठू बारी का रो रो कर बुरा हाल है, घटना के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर रविवार की सुबह धनसोई थाना पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

बताया जा रहा है कि सिकठी गांव में गुंजा देवी अपने 2 माह के बच्चों को लेकर अपने पिता संजय बारी के घर आई हुई थी, शुक्रवार को संजय बारी बाजार में गन्ना का रस बेचने गए थे तभी गांव के रहने वाले युवक गुड्डू अंसारी के बड़े पिता की गाड़ी पलट गई उन्होंने मुझे सहायता के लिए बुलाया मैं चला गया जिसकी सूचना पत्नी द्वारा गुड्डू अंसारी को दी गई, लेकिन वह नहीं गया।

जब घर की औरते बोलने लगी कि तुमको जब जानकारी थी तो क्यों नहीं गए इसी बात पर गुस्से में आकर गुड्डू अंसारी के द्वारा घर के लोगों के साथ मारपीट की जाने लगी उसका कहना था कि हमारे घरवालों से क्यों बोला कि गुड्डू को सूचना दिए थे, इसी बात को लेकर उसने मेरी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की और बच्चा छीन कर पटक दिया।

शनिवार को ही परिजन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और घटना से संबंधित पूछताछ की, साथ ही बच्चे को उपचार के लिए भेजा गया लेकिन रात में ही परिवार बच्चे को वापस लेकर घर लौट आया और सुबह होते होते बच्चे की हालत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई, इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने बताया कि थाने पहुंचे लोगों की शिकायत दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version