Home चैनपुर संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से चोरी किए गए सामान...

संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से चोरी किए गए सामान के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

Bihar:  चैनपुर, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से चोरी की गई माल का बटवारा कर रहे बदमाशों को गुप्त सुचना के आधार पर पकड़ने गई यूपी पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिस कारण इस मुठभेड़ में तीन बदमाश को पैर में गोली लग गई। जिसके बाद भाग रहे अन्य चोरों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तीनों बदमाश चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के रहने वाले है। जिनकी पहचान अमाव गांव निवासी कृष्णा तिवारी के पुत्र विक्की तिवारी स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल एवं स्व. रामजन्म दुबे का पुत्र राकेश दुबे के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र के आवास पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के तीन युवक सहित उसके अन्य साथी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दरसल यह सभी चोर महंत के आवास के कर्मचारी थे। कर्मचारी के रूप में ही यह सभी संभवत चोरी की साजिश रची और चोरी की घटना को अंजाम भी दे दी। पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही थी तो इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संकट मोचन के महंत के घर में चोरी करने वाले सभी लोग रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर में चोरी किए गए माल का बटवारा कर रहे हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने सभी चोरों को घेर लिया इसके बाद दोनों ही तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई इस गोलीबारी के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह एवं राकेश दुबे के पैर में गोली लगी इसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

यूपी पुलिस के मुताबिक महंत के घर में हुई चोरी की घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई थी। जिसमें सभी गंगा नदी के घाट पर चोरी की योजना बनाते दिखे थे। मुटभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा महंत के घर से चोरी गए सामानों को बदमाशों के बैग से बरामद किया गया। पुलिस मुठभेड़ में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी में शामिल अमाव गांव के तीन युवक घायल हो गए।

 

Exit mobile version