Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/09/b899f3c7-d540-4ed8-9d2d-9ae5fe9000b7-e1662170970603.jpg)
केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 37.7% महिलाएं और 63.3% पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए हैं, सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए, वहीं अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं।
बता दे की लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 41237 उम्मीदवारों को आरक्षण कोटी बार और उनको अंकों के आधार पर चयनित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आहूत किया गया था, बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 34090 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, इस परीक्षा का परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अभ्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।