Home बिहार बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कुल 7973 अभ्यार्थी हुए सफल

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कुल 7973 अभ्यार्थी हुए सफल

ns news

Bihar: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया इस परीक्षा में कुल 7973 अभ्यार्थी सफल रहे, वहीं इस परीक्षा के तहत कुल 8415 पदों को भरा जाना था जिसमें सामान्य वर्ग के कुल 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर 817, अनुसूचित जाति से 1307, अनुसूचित जनजाति से 82, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 1470, पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़े वर्ग की 245 महिलाएं सफल रही है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 37.7% महिलाएं और 63.3% पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए हैं, सिर्फ गोरखा के लिए कर्नाकित रिक्ति के अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी की अनुपलब्धता के कारण 169 पद रिक्त रह गए, वहीं अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के सभी पद भर गए हैं। ‌

बता दे की लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 41237 उम्मीदवारों को आरक्षण कोटी बार और उनको अंकों के आधार पर चयनित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आहूत किया गया था, बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 34090 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, इस परीक्षा का परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/ पर जाकर अभ्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version