Home बिहार महागठबंधन और बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आमने-सामने, मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने...

महागठबंधन और बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आमने-सामने, मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी खोला बीजेपी खिलाफ मोर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Bihar: बिहार में बीजेपी और महागठबंधन भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आमने-सामने है, एक और बीजेपी लगातार महागठबंधन के नेताओं को घेर रही है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाजपा खिलाफ मोर्चा खोल दिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री कहा कि वह पहले अपना देख ले, उसके बाद दूसरी जगह देखे, यहां भ्रष्टाचारियों को पनाह नहीं दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 8 सालों में बीजेपी के 1000 विधायक और 300 एमपी पर कोई छापेमारी नहीं हुई जबकि विपक्ष के नेताओं के यहां जांच एजेंसियां छापेमारी कर रहे हैं दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के एक आमसभा में कहा था कि तेज विकास और युवाओं के आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार है, मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है, वैसे-वैसे देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन भी शुरू हो गया है। ‌

भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आए हैं, संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं देश और केरल के लोगों को इनसे लगातार सतर्क रहना है, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों इशारों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठबंधन पर प्रहार किया था इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कोई किसी भ्रष्टाचारी को कैसे बचा सकता है, खुद ही सोचना चाहिए न, नीतीश ने कहा कि इधर-उधर राज्यों में जो कुछ हो रहा है कि कहां से किसी को लाया जाए, वो लोग अपना समझे, हमने तो कभी भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया है। ‌

मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक एक भी बीजेपी विधायक या सांसद के घर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का छापा पड़ा है क्या? सरकार विपक्ष को ही दबाने में लगी रहती है, जो यह बात कर रहे हैं वही भ्रष्टाचारियों को भी बचा रहे हैं, इस पूरे मामले पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के बगल में तेजस्वी यादव रहते उनको देख लीजिए वह भी बिहार का सबसे बड़ा मॉल को बनवा रहे थे नीतीश कुमार ने 5 साल पहले तेजस्वी यादव से रिश्ता तोड़ दिया कि सीबीआई की छापेमारी हुई थी आईआरसीटीसी में घोटाले में तेजस्वी बेल पर हैं, चार्जशीटेड हैं कभी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, आप कहते हैं कि भ्रष्टाचारी को बचाते नहीं हैं, क्या तेजस्वी यादव पर सीबीआई की कार्रवाई गलत हैं।

हेमंत सोरेन जिन्होंने सीएम रहते अपनी पत्नी के नाम पर माइनिंग लीज आवंटित किया नीतीश कुमार तय कर ले कि सीबीआई, ईडी को बंद कर दिया जाए, आपके डिप्टी सीएम की 20 से ज्यादा संपत्ति ED ने बेनामी के रूप में जब्त कर ली ऐसे लोगों के साथ अब सरकार चला रहे हैं और कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाते नहीं है आप भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं संरक्षण दे रहे हैं। ‌

Exit mobile version