Home बिहार बिहार में अब जुर्माना ही नहीं, शराबियों के घर पर चिपकाए जाएंगे...

बिहार में अब जुर्माना ही नहीं, शराबियों के घर पर चिपकाए जाएंगे पोस्टर

शराब

Bihar: बिहार सरकार ने एक बार फिर शराबबंदी कानून में कुछ बदलाव किए हैं अब शराब पीकर पहली दफा पकड़े जाने वाले लोगों को सिर्फ जुर्माना लेकर नहीं छोड़ा जाएगा बल्कि जुर्माना देखकर छूटने वाले शराबियों के पूरे मोहल्ले और गांव के इसकी जानकारी दी जाएगी साथ ही ऐसे लोगों के घर के बाहर आप पोस्टर चिपकाए जाएगा जिसमें शराबी के साथ-साथ उसके पिता का नाम और पता छपा होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस बदलाव के बाद अब शराबियों के मुसीबते बढ़ने वाली है अब सिर्फ जुर्माना देकर छूटने से काम नहीं चलेगा मध निषेध विभाग और उत्पाद विभाग की अब पहली नजर शराबियों पर होगी जुर्माना देकर छूटे अभियुक्तों के घर दोबारा यह जुर्म नहीं करने की चेतावनी वाला पोस्टर चिपकाया जाएगा ताकि रोज शराबियों की हरकतों पर आसपास के लोगों की भी नजर बनी रहे, चिपकाये गए पोस्टर में शराबी के नाम और पिता का नाम के साथ साथ यह भी बताया जाएगा कि उस व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था और वह जुर्माना देकर रिहा हुआ है।

इस संबंध में उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने वाले को जुर्माना देकर छोड़ने का प्रावधान था इस प्रावधान के तहत पहली बार शराब पीकर पकड़े गए 50,000 से अधिक आरोपियों को जुर्माना लेकर छोड़ा जा चुका है अब सरकार के पास शिकायत आ रही है कि जो लोग जुर्माना देकर छूट गए हैं उनमें से कई फिर से शराब पी रहे हैं ऐसे में बिहार के तमाम अफसरों को निर्देश जारी किया गया है।

विभाग की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह सरकारी रिपोर्ट देखे कौन-कौन से लोग पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने के बाद जमानत पर छूटे हैं पोस्टर के जरिए न सिर्फ उन्हें चेतावनी दी जाएगी बल्कि आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी की वह व्यक्ति शराब पीने के जुर्म में पकड़ा जा चुका है।

Exit mobile version