Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है इन जिलों में पटना, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गया, अरवल, शेखपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर शामिल है, भारी बारिश के साथ वज्रपात के आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम से सभी जगह नजर रखी जा रही है मौसम विभाग ने भारी बारिश और बज्रपात के दौरान लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है वहीं मौसम के बदलने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।
पटना का तापमान शुक्रवार को 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था वहीं शनिवार को भी इसमें गिरावट देखने को मिली, प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव लगातार बना हुआ है, आंध्र प्रदेश के तट से सटे पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है जिस वजह से लगातार कई जिलों में बारिश की संभावना दिख रही है, बंगाल की खाड़ी में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है इसी वजह से बिहार के कुछ जिलों में खासकर पूर्वी और दक्षिणी में 3 से 5 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है ऐसे में इन जिलों में दुर्गा पूजा के दौरान भी बारिश होने की संभावना है।