Home बिहार बिहार बोर्ड में जारी की स्क्रुटनी की तिथि 23 मार्च से 30...

बिहार बोर्ड में जारी की स्क्रुटनी की तिथि 23 मार्च से 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Bihar: बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है, इसमें दो लाख से अधिक छात्र फेल हुए हैं जबकि बड़ी संख्या में ऐसे छात्र भी है जिनके कम नंबर है या अपेक्षा का अनुरूप नहीं है, ऐसे छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अंक सुधारने का मौका देगा, बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षा में मिले अंक से असंतुष्ट छात्रों को कॉपी स्क्रूटनी कराने के लिए आवेदन करना होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13 लाख 46 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें 10 लाख 78,000 परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि 2 लाख 67,000 से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए हैं, बिहार बोर्ड के द्वारा स्क्रूटनी के आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से 30 मार्च तक करने की तिथि निर्धारित की गयी है, स्क्रूटनी की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी इसके लिए छात्रों को प्रति विषय पर 70 रूपए शुल्क चुकाना होगा, स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर करना है।

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी मार्कशीट में करेक्शन का भी मौका देगा, छात्र अपनी मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट में करेक्शन कर सकते हैं, जिनकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट में नाम और माता-पिता के नाम में गलती है या कोई स्पेलिंग मिस्टेक है जाती, वर्ग, लिंग में गलती है, उन्हें अपने प्रमंडल स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करना होगा लेकिन पहले छात्रों को अपनी मार्कशीट, सर्टिफिकेट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार के लिए शपथ पत्र, रजिस्ट्रेशन कार्ड/एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी संबंधित स्कूल में जमा करनी होगी।

स्कूल के प्रिंसिपल के सत्यापन करेंगे इसके बाद सत्यापित किए गए आवेदन की कॉपी निर्धारित फीस के साथ प्रमंडल स्थित समिति के क्षेत्र कार्यालय काउंटर पर जमा करके रसीद लेनी होगी, करेक्शन के बाद रिवाइज्ड मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी मिल जाएगी।

Exit mobile version