Home रामगढ़ रामगढ़ बाजार में डिवाइडर से टकराकर पलटी टेंपो, घटना में पांच लोग...

रामगढ़ बाजार में डिवाइडर से टकराकर पलटी टेंपो, घटना में पांच लोग जख्मी

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात डिवाइडर से टकराकर एक टेंपो पलट गई इस दुर्घटना में उसे पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जा रही है, उक्त टेंपो भभुआ रोड स्टेशन से रामगढ़ के लिए रिज़र्व होकर चला था, जिस पर विभिन्न जगहों के लोग बैठे थे, गाड़ी जैसे ही थाना क्षेत्र से पार कर बाजार पहुंची सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर सवार पांच लोग जख्मी हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Under Ramgarh police station area of ​​Kaimur district, a tempo overturned after hitting a divider on Tuesday night, in this accident the five people on it were seriously injured. On which people from different places were sitting, as soon as the vehicle crossed the police station area and reached the market, it overturned uncontrollably after hitting a divider in the middle of the road, injuring five people on it.

जख्मी लोगों में मुन्नी सिंह नुआंव प्रखंड के मुसियां, रियाज अंसारी बड़ौरा, जितेंद्र सिंह सहुका, मंगरू पाल डेहुड़ी तथा चालक सागर मोहनियां शामिल हैं, घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रेफरल अस्पताल पहुँचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

The injured people include Musian of Munni Singh Nuaon block, Riyaz Ansari Barora, Jitendra Singh Sahuka, Mangroo Pal Dehudi and driver Sagar Mohaniya, after the incident, the people around reached the spot and took people to the referral hospital, where all are undergoing treatment. Is.

चालक मोहनिया के धर्मवीर माली के पुत्र सागर ने बताया की यह सभी लोग भभुआ रोड स्टेशन पर किसी ट्रेन से पहुंचे थे, रात्रि में सभी लोग ने मिलकर रिजर्व रामगढ़ के लिए टेम्पो किया, सभी लोग के रामगढ़ पहुँचते ही हादसा हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायल लोगों को रेफरल अस्पताल भिजवाने में मदद की।

Sagar, the son of Dharamveer Mali, the driver Mohaniya, told that all these people had reached Bhabua Road station by a train, in the night all the people together did the tempo for the reserve Ramgarh, the accident happened as soon as everyone reached Ramgarh, the police got the information. Reached the spot and helped in sending the injured people to the referral hospital.

Exit mobile version