Home बिहार बिहार का सबसे बड़ा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर बोधगया में शुरू

बिहार का सबसे बड़ा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर बोधगया में शुरू

ns news

Bihar: बिहार के सबसे बड़े निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हो गया है इसके लिए शुक्रवार के पूर्व से पंजीकृत किए गए मरीजों का पंजीयन और जांच कार्य शुरू हो गया है जिन मरीजों ने शुक्रवार को पंजीयन कराया है उनका ऑपरेशन शनिवार को किया जाएगा और यह सिलसिला 20 अक्टूबर तक चलेगा उसके बाद 28 अक्टूबर से 16 नवंबर तक पंजीकृत किए गए मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा, इसके लिए गुजरात से आए चिकित्सको के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

नेत्र चिकित्सा शिविर के कार्यकर्ता एस.के निराला ने बताया कि राज्य सरकार से 20,000 मरीजों को ऑपरेशन का आदेश प्राप्त है लेकिन मगध प्रमंडल के 7 जिलों में जांच टीम के द्वारा लगभग 28,000 मरीजों को पंजीयन किया गया है अगर जरूरत पड़ती है तो मार्च माह में फिर से मिनी कैंप लगाकर सभी का ऑपरेशन किया जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

उन्होंने बताया कि 1987 से 2022 तक गुजरात के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा आधुनिक पद्धति से लगभग 8,36,837 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है इसमें लगभग 1000 से अधिक मरीज जन्मांध बच्चे भी शामिल है, इन शिविर में पहले विदेशी वॉलिंटियर सेवा देते थे जो समन्वय आश्रम में आया करते थे, वही भंसाली ट्रस्ट ने बोधगया में स्थाई रूप से ऑपरेशन के लिए अस्पताल बनाया गया है जिसे नेत्र ज्योति अस्पताल के नाम से जाना जाता है यहां सालभर मोतियाबिंद के मरीजों का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”65″ order=”desc”]

Exit mobile version