Home बक्सर पुरानी रंजिश में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या दो घायल

पुरानी रंजिश में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या दो घायल

बक्सर में घटनास्थल पर जमा लोगों की भीड़

Bihar: बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझरिया गांव में बुधवार की देर रात हुई खूनी झड़प से पूरा इलाका दहल उठा, दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर भी गोलीबारी में गांव के ही पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह समेत 2 लोगों को गोली लगी है घायलों को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पूर्व मुखिया की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल का इलाज बक्सर के शिवरात्रि हॉस्पिटल में चल रहा है वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

औद्योगिक थाना

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी डीएसपी समेत पांच थानों के पुलिस पहुंची और इलाके में कैंप कर रही है बताया जा रहा है कि घटना के समय पूर्व मुखिया गांव के ही घर से थोड़ी दूरी पर दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित रामलीला का उद्घाटन करने पहुंचे थे तभी सूचना मिली कि उनके परिवार के सरोज सिंह और अजय सिंह को रामलीला स्थल पर आने के दौरान गोली मार दी गई है, सूचना मिलते ही वह घटनास्थल की तरफ निकल पड़े ताकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके लेकिन पहले से ही घात लगा कर बैठे लोगों ने उन्हें गोलियों से भून दिया उन्हें करीब 20 से 25 गोलियां मारी गई है।

घटना के बाद दोनों घायलों को बक्सर स्थित माँ शिवरात्रि अस्पताल पहुंचाया गया वहीं धर्मेंद्र सिंह की स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया इस दौरान इलाज के लिए ले जाने क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फिलहाल इलाके में कैंप कर रही है।

वह इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव आने के साथ ही कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद घरवालों को सौंप दिया गया है, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया और उनके पाटीदारों में पहले से ही भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है दोनों में कई बार झड़प भी हो चुकी है, इससे 2 दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और आखिरकार पुरानी रंजिश ने खूनी झड़प का रूप ले लिया, घायलों में सरोज सिंह के पैर में और अनिल सिंह के कमर में गोली लगी है फिलहाल दोनों का इलाज बक्सर में ही जारी है।

Exit mobile version