Home चैनपुर बिऊर के बच्चे का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज पिता...

बिऊर के बच्चे का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज पिता ने थाने में की शिकायत

पिता पिंटू जयसवाल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिऊर में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए नाबालिक का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में जारी है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है घायल नाबालिग के पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

दुर्घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए घायल नाबालिक 16 वर्षीय नीरज कुमार पिता पिंटू जयसवाल ग्राम बिऊर के निवासी द्वारा बताया गया, ग्राम बिऊर पानी टंकी के समीप पिंटू जयसवाल के पुत्र नीरज कुमार बैठे हुए थे उस रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर के द्वारा पिंटू जयसवाल के पुत्र के ऊपर चढ़ा दिया गया, जिस कारण से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है वाराणसी ट्रामा सेंटर में भी स्थिति में सुधार ना होते देख परिजनों के द्वारा वाराणसी के ही एक अन्य निजी ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बच्चे का इलाज जारी है, पिता के मुताबिक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, मामले को लेकर ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर स्वामी के ऊपर प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।

Exit mobile version