Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा करजी मार्ग में मसोई से कुछ पहले तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई जिस कारण से बाइक चालक के सर में गंभीर चोट आई है, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगने की बात बताई जा रही है, घायल युवक की पहचान ग्राम पंचायत अमांव की मुखिया मंजू देवी के पुत्र सोनू कुमार पिता रामाशंकर पासवान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम युवक सोनू कुमार बाइक से मसोई की तरफ जा रहा था, उस दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रैक्टर की ट्रॉली में टकराने के बाद बाइक चालक ट्रॉली के नीचे चला गया जिस कारण से शरीर के अन्य हिस्से में भी और गंभीर चोटे आई, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर ग्राम पंचायत अमांव के मुखिया पति रामा शंकर पासवान के द्वारा बताया गया दुर्घटना के कारण सर में अत्यधिक चोट है, भभुआ से रेफर किए जाने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, युवक बातचीत करने में असमर्थ है, इलाज चल रहा है, बच्चे की स्थिति नाजुक है चिकित्सकों के मुताबिक 24 घंटे गुजर जाने के बाद ही बच्चे के स्वास्थ्य के विषय में कुछ कहा जा सकता है।