Home पश्चिमी चम्पारण बाघ के हमले से दो घायल

बाघ के हमले से दो घायल

बाघ के हमले में बच्ची समेत दो घायल

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया सरेह में बाघ के हमले से 7 वर्षीय बच्ची समेत दो घायल हो गए दोनों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है जहां 2 लोग स्थिति खतरे से बाहर है जानकारी के अनुसार नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी 7 वर्षीय सोलह सोमवार की देर शाम खेत से लौट रही थी वह कुछ दूरी भी पहुंची थी कि बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया जिससे उसके पैर पर चोट लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाघ

शोर मचाने पर सुभाष मुसहर पहुंचे उन पर भी बाघ ने हमला कर दिया हमले के बाद बाघ जंगल की ओर चला गया शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और दोनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज किया गया दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

कुछ दिन पूर्व ही बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के विसहा गांव निवासी एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया था उसे प्राथमिक उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाल्मिकीनगर लाया गया, जख्म इतना गहरा था कि महिला को चार टांके लगाने पड़े, विसहां गांव निवासी राजेन्द्र सिंह की पत्नी माया देवी शनिवार की देर शाम पास के जंगल में लकड़ी चुनने गई थी, अचानक झाड़ी से निकलकर एक भालू आया और महिला पर हमला कर दिया, शोर सुनकर आसपास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शोर सुन भालू भाग गया।

Exit mobile version