Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक की पहचान जीमरी नौतनवा निवासी लक्ष्मण बैठा के पुत्र राजकुमार बैठा के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार राजकुमार अपने दोस्तों के साथ परिसर के कक्ष संख्या 32 में घूमने गया था जहां अचानक से बाघों के सामने आ गया और बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया साथ ही उसके शव को घसीट कर अपने साथ ले गया घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घटना के बाद इलाके में दहशत है, आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया है।
दरअसल बाघ के हमले को देखकर दूसरा साथ ही शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागा और लोगों को इसकी सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों की सूचना पर जंगल पहुंचे प्रभारी वनपाल व वनरक्षी भी वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद बच्चे के शव को बरामद किया गया वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।